Latest

भिंड मे जीतू पटवारी के खिलाफ थानें में दिया आवेदन।


गोहद – गोहद चौराहा थाना मे BSP के भिंड-दतिया लोकसभा प्रत्याशी ने जीतू पटवारी के खिलाफ दिया शिकायती आवेदन।

BSP के लोकसभा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर FIR दर्ज किए जानें को लेकर थानें मे दिया आवेदन। देवाशीष जरारिया ने रिटर्निंग ऑफिसर लोकसभा क्षेत्र-2 भिंड-दतिया से भी की इस मामले को लेकर शिकायत। रिटर्निंग ऑफिसर लोकसभा क्षेत्र-2 भिंड-दतिया से देवाशीष जरारिया ने कहा की जीतू पटवारी द्वारा जूठा दुष्प्रचार कर मतदाताओं को भ्रमित किए जानें व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने का काम किया गया है।
देवाशीष जरारिया ने जीतू पटवारी पर जनसभा को संबोधित करते हुए उनके लिए आपतिजनक शब्द कहें जानें की कही बात।देवाशीष जरारिया ने कहा की कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने मुझे मंच से तू तड़ाक,बिक गया जैसे अन्य आपत्तीजनक शब्दों का प्रयोग कर मेरे आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाई है।BSP प्रत्याशी ने कहा कि क्योंकि मैं दलित समाज से आता हूं यह मेरा और मेरे समाज का अपमान है, दलित समाज के लोग बिकाऊ नही बल्कि मेहनती और संघर्षशील कोम है।देवाशीष जरारिया ने जीतू पटवारी के खिलाफ अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किए जानें को लेकर गोहद चौराहा थाना पुलिस को दिया आवेदन। देवाशीष जरारिया, भिंड-दतिया लोकसभा प्रत्याशी BSP

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button