माँ के साथ शौच करने गयी नाबालिग लड़की को जबरदस्ती उठा ले गए,मामला दर्ज
माँ के साथ शौच करने गयी नाबालिग लड़की को जबरदस्ती उठा ले गए,मामला दर्ज

शिवपुरी।16 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने पिता के साथ 26 नंबर कोठी के पास शौच करने गए थे तभी वहां पर काले रंग की कार आयी उसमे से एक युवक निकला और लड़की को बहलाफुसला कर जबरन कार में बैठा कर अपने साथ ले गया रोकने पर भी नहीं रुका।जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में आने वाले कोठी नंबर 26 के पास माँ बेटी शौच करने गए थे तभी वहां पर एक काले रंग की कार जिसमे सवार अजय कूचवंदिया पुत्र मटोली कूचवंदिया निवासी करैरा आया और लड़की को जबरन अपनी गाडी में बैठा कर ले गया माँ ने उसका विरोध किया उसने एक न सुनी और वो उस लड़की को अपने साथ ले गया फिर माँ ने लड़के के पिता को सारी घटना सुनाई तो पिता अपनी बाइक से उसका पीछा करने करैरा तक गया लेकिन वहां कोई नहीं मिला फिर इस बात की सुचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।



