Latest

हैवानियत: नवजात को ‘कंडोम’ में डालकर ट्रेन के टॉयलेट में फेंका

सफाई कर्मचारी इंचार्ज गुमनाम सिंह ने बताया कि एक कोच के टॉयलेट में कर्मचारियों ने पाया कि कोई चीज टॉयलेट के फ्लश में फंसी हुई है. जब सफाई कर्मी उसे निकलने लगे तो देखा एक नवजात दुपटे में लिपटा हुआ है
हावड़ा से अमृतसर पहुंची ट्रेन की सफाई के दौरान कर्मचारियों को गाड़ी के एक कोच में टॉयलेट की सफाई के दौरान एक नवजात शिशु मिला, जिसको दुपटे से लपेट के कंडोम में डाल कर फेंक गया था. कर्मचारियों ने जल्द इसकी सूचना अधिकारियों को दी और बच्चे कंडोम से निकल कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक, जब कल हावड़ा मेल अमृतसर पहुंची. सवारी के उतरने के बाद इसकी सफाई के लिए कर्मचारी लगाए गए. ट्रेन की सफाई करते हुए कर्मचारियों ने एसी डिब्बे D-3 के शौचालय का दरवाजा खोला तो उसे वहां दुपट्टे का एक छोर दिखाई दिया. जब उसने अंदर जाकर देखा तो चुन्नी में लपेटा हुआ एक नवजात फ्लश में फंसा हुआ था.

सफाई कर्मचारी इंचार्ज गुमनाम सिंह ने बताया कि एक कोच के टॉयलेट में कर्मचारियों ने पाया कि कोई चीज टॉयलेट के फ्लश में फंसी हुई है. जब सफाई कर्मी उसे निकलने लगे तो देखा एक नवजात दुपटे में लिपटा हुआ है. उन्होंने बताया कि नवजात को कंडोम में डालने के बाद दुपट्टे में लपेट कर फेंका गयाय था. जब नवजात को कंडोम से बाहर निकाला गया तो उसकी सांस चल रही थी. इसकी सूचना देते हुए नवजात को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

Show More

Related Articles

Back to top button