
रायबरेली। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन के अवसर पर संस्था ने राष्ट्रीय कृषक दिवस मनाया इस अवसर पर शिव समाज सेवा उत्थान समिति के द्वारा बूढनपुर ब्लाक अमांव मिल एरिया रायबरेली में अमावा ब्लाक के क्षेत्रीय किसानों को सम्मानित किया गया ।

संस्था में पढ़ रहे उत्कृष्ट विद्यार्थियों को संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया बच्चों ने अपने नन्हे नन्हे हाथों से सुंदर आकृतियां बनाई जिनसे आए हुए मुख्य अतिथियों का सम्मान किया ।

इस संस्था के द्वारा समाज के कार्य में सहयोग कर रहे अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

संस्था अध्यक्ष आशीष शुक्ला ने कहा कि हम इस संस्था के द्वारा गांव के बच्चों को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहे हैं एवं जो लोग शिक्षा के क्षेत्र से वंचित है उन्हें शिक्षा के महत्व को बताना उनसे आग्रह करना कि वह अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें और उन्हें देश में महान ख्याति प्राप्त करने के लिए बच्चों का शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करें।

संस्था प्रांगण में उपस्थित मुख्य अतिथि सदर विधायक आदिति सिंह एसडीएम प्रतिनिधि राजेश तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष भगौती सिंह डॉ स्नेह लता डॉक्टर संतलाल दीपक श्रीवास्तव संस्था अध्यक्ष आशीष शुक्ला संस्था के समस्त पदाधिकारियों ने चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किए।

संस्था का यह कार्यक्रम सामाजिक सहयोग से संपन्न हुआ संस्था सामाजिक लोगों से आग्रह करती है आपके घर परिवार में जो भी कपड़े ना काम आने वाले हैं उन्हें देखकर समाज की मदद की जा सकती हैं।

इसके लिए जनमानस के सहयोग की अत्यधिक आवश्यकता है। संस्था प्रांगण में अर्जुन हेल्थ केयर सेंटर के द्वारा निशुल्क चेक अप कार्य किया गया होंडा प्रोजेक्ट के द्वारा कानपुर से आई टीम ने किसानों को नई तकनीकी ओ के बारे में अवगत कराया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित डीएम प्रतिनिधि राकेश तिवारी सदर विधायक आदित्य सिंह, भगौती सिंह, अभय सिंह, उर्मिला यादव, शिवांगी पांडे, सत्या शुक्ला, प्रज्ञा शुक्ला, अरुण शुक्ला, आकाश राज मिश्रा, खिलावन प्रधान, जय नारायण तिवारी, सूर्यभान सिह, राकेश जायसवाल, कमलेश तिवारी, कंदरपुर मिश्रा, आशीष शर्मा, बृजेश शुक्ला, राजन यादव, संदीप शर्मा एवं क्षेत्रीय एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।




