मध्यप्रदेश

लो अब स्कूल में 9वीं के छात्र ने की ‘हफ्ता वसूली’!

इंदौर। शहर के द्वारकापुरी इलाके के न्यू पब्लिक हाई स्कूल में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इस स्कूल में पढ़ने वाले नौवीं क्लास के छात्र ने आज सुबह स्कूल के बाहर स्कूल के दो छात्रों को चाकू मार दिए। घायल हालत में दोनों छात्रों को एमवाय अस्पताल ले जाया गया है। जहां इनका इलाज चल रहा है। जिन छात्रों को चाकू मारे गए हैं, उसमें से एक सातवीं और दूसरा दसवीं क्लास में पढ़ता है।

शुरुआती जांच में चाकूबाजी की जो वजह सामने आई है, वो वाकई हैरान करने वाली है। एमवाय अस्पताल में भर्ती घायल छात्र ने बताया कि आरोपी अक्सर दादागिरी दिखाता था और हमेशा पैसा मांगता था। आज सुबह भी उसने इन दोनों छात्रों से चाकू दिखाकर पैसा मांगा, नहीं देने पर नौवीं क्लास के आरोपी छात्र ने दोनों को चाकू मार दिए। इससे पहले भी आरोपी छात्र में स्कूल में बच्चों को धमका चुका था, लेकिन डर के मारे किसी ने उसकी शिकायत नहीं की थी।

Show More

Related Articles

Back to top button