
ग्वालियर। छात्रा के पीछे घर में घुसे तीन मनचलों का जब विरोध किया तो उन्होंने छात्रा का हाथ पकड़कर दांतों से काट लिया। बचाने के लिए जब पिता, भाई व मां आए तो मनचलें उन्हें पकड़कर सड़क पर खींच लाए। डंडों से सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। करीब 10 मिनट तक सड़क पर छात्रा के परिजन पिटते रहे।
घटना मूलादास की खो में बुधवार सुबह 9 बजे की है। पर गुरुवार को इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। पुलिस ने शाम तक तीनों बदमाशों को विक्रम जाटव, जंडेल व मलखान को गिरफ्तार लिया है।
जनकगंज थानाक्षेत्र के संजय नगर मूलादास की खो में 17 वर्षीय रानी (परिवर्तित नाम) 12वीं की छात्रा है। बुधवार सुबह 9 बजे वह कोचिंग से लौट रही थी। अभी वह अपने घर में घुसी थी कि पीछे-पीछे तीन युवक भी उसके घर में घुसने लगे। उसने विरोध किया तो युवकों ने उसके भाई को बुलाने के लिए कहा। अभी छात्रा कुछ समझ पाती युवकों ने उसका हाथ पकड़ लिया। हाथ छुडाने का प्रयास किया तो उन्होंने काट लिया। तभी अचानक छात्रा ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर छात्रा का भाई, पिता व मां बचाने के लिए आए। इस पर युवक छात्रा व उसके परिजन को बाहर खड़क पर खींच लाए।
सड़क पर घेरकर पीटा, वीडियो ने मचाया हंगामा
सड़क पर खींचकर लाने के बाद तीनों लड़कों ने डंडे निकाल लिए। इसके बाद छात्रा, उसके पिता, भाई व मां को सड़क पर पीटना शुरू कर दिया। तीनों ने घेर लिया और डंडे बरसाते रहे। कुछ स्थानीय लोग बचाने आए तो उन पर भी हमला कर दिया। करीब 10 मिनट तक वह पिटते रहे। पर यह पूरी घटना पास ही छत पर खड़े एक लड़के ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली।
बुधवार को पुलिस ने इस मामले में छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया था। पर गुरुवार को वीडियो वायरल होते ही हंगामा खड़ा हो गया। जिसके बाद पुलिस तत्काल मामले की जांच में जुटी। हमलावरों की पहचान विक्रम, जंडेल व मलखान निवासी संजय नगर के रूप में हुई। गुरुवार शाम उनको गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया है।




