ग्वालियरमध्यप्रदेशशिवपुरी
दर्दनाक हादसा :गर्भवती पत्नि को ले जा रहा था युवक, रास्ते में हुआ….

भिंड। भिंड के उमरी थाना क्षेत्र के तहत दो बोलेरो के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई। हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने निजी गाड़ी से घायलों को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया। इस हादसे में गौरव भदौरिया नाम के शख्स की मौत हुई है। वो अपनी पत्नी रुबी को रुटीन जांच के लिए ग्वालियर ला रहा था, तभी सामने से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल लोगों का फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।




