राष्ट्रीयशिवपुरी

सबसे गर्म रहा खजुराहो, पारा 47.5 पर, शिवपुरी सहित MP के 17 जिलों में चली लू

भोपाल। शुक्रवार से नौतपा की शुरुआत से पहले ही मध्‍यप्रदेश में आग बरसने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को सूबे के 17 जिले लू की चपेट में रहे। खजुराहो में प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 47.5 डिग्रीसे. रिकार्ड किया गया। यह देश का सबसे अधिक तापमान रहा।

नौगांव और दमोह में तापमान 47 डिग्रीसे.दर्ज किया गया। उधर ग्वालियर में 4.2,रीवा में 4.0 और सतना में 1.0 मिमी. पानी भी गिरा।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गुरुवार को ग्वालियर,होशंगाबाद, खंडवा, खरगोन, श्यौपुरकला, छतरपुर, रायसेन, दमोह, रीवा,सतना,शाजापुर,शिवपुरी,टीकमगढ़,उमरिया,सागर, राजगढ़ और गुना में लू चली।

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि खजुराहो देश में सबसे गर्म रहा। शुक्ला के मुताबिक अभी एक-दो दिन गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

बदला मौसम, आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत

वहीं भट्टी की तरह तप रहे ग्वालियर चंबल अंचल में दोपहर बाद अचानक मौसम बदला। ग्वालियर के साथ-साथ भिंड-मुरैना के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के बाद बारिश और ओले गिरे हैं। भिंड के रौन में आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गई और चार लोग घायल हुए हैं। वहीं मुरैना के पोरसा में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत और चार घायल हुए हैं।

प्रमुख शहरों के तापमान इस तरह रहे

शहर तापमान

सागर45.7

गुना45.6

उमरिया45.5

खरगोन45.4

ग्वालियर45.2

राजगढ़45.2

होशंगाबाद45.2

रायसेन45.2

शिवपुरकला45

शिवपुरी45

टीकमगढ़45

शाजापुर44.6

सतना44.5

रीवा44.5

खंडवा44.5

जबलपुर44.4

भोपाल44.2

सीधी44

इंदौर 42.6

पचमढ़ी39

Show More

Related Articles

Back to top button