ग्वालियरमंडी विशेषमध्यप्रदेशशिवपुरी

शिवपुरी सहित इन स्टेशनों से रवाना होंगी कुंभ स्पेशल ट्रेन

भोपाल। राज्य सरकार 3600 वृद्धों को प्रयागराज कुंभ के दर्शन कराएगी। इन लोगों को मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत इलाहाबाद भेजा जा रहा है। यात्रा 12 फरवरी से शुरू होगी।

वृद्धों को विशेष ट्रेनों से भेजा जाएगा। हबीबगंज स्टेशन से 12 फरवरी को यात्रियों की पहली ट्रेन रवाना होगी। इसके अलावा बुरहानपुर से 14 फरवरी, शिवपुरी से 22 फरवरी और परासिया से 24 फरवरी को कुंभ मेला के लिए विशेष ट्रेन रवाना होंगी।

इनमें भोपाल, विदिशा, सागर, दमोह, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, जबलपुर, परासिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, इटारसी, कटनी, नरसिंहपुर के तीर्थयात्री शामिल होंगे।

प्रत्येक ट्रेन में तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा और देखदेख के लिए दस-दस सुरक्षाकर्मी रहेंगे। यात्रा पांच दिन की होगी। हबीबगंज से जाने वाली ट्रेन में भोपाल, विदिशा, सागर और दमोह के 900 तीर्थयात्री शामिल होंगे।

बुरहानपुर से रवाना हो रही ट्रेन में बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, जबलपुर के 900 तीर्थयात्री, शिवपुरी से रवाना होने

वाली ट्रेन में शिवपुरी, अशोकनगर, कटनी के 900 तीर्थयात्री और परासिया से जाने वाली ट्रेन में परासिया, छिंदवाड़ा, बैतूल, इटारसी, होशंगाबाद, नरसिंहपुर के 900 तीर्थयात्री यात्रा में शामिल होंगे।

यात्रियों के लिए भोजन, चाय, नाश्ता, ठहरने की व्यवस्था और तीर्थस्थल तक बसों से ले जाने और गाइड की व्यवस्था रहेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button