Green corridor Indore : MP में पहली बार हो सकता है लंग्स डोनेशन

इंदौर। अंगदान के लिए पूरे देश में नाम कर चुके इंदौर शहर में बुधवार को फिर ग्रीन कॉरिडोर बनने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ब्रेन हेमरेज बाद के 26 वर्षीय युवती को डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया है। जिसके बाद उनके परिजन अंगदान के लिए राजी हो गए। मप्र में यह पहली बार होगा जब लंग्स भी डोनेट किए जाएंगे। 38 माह में 36 वीं बार ग्रीन कॉरिडोर बनने की संभावना है।
जूना रिसाला निवासी 36 वर्षीय कुमारी हर्षिता कौशल पिता स्वर्गीय निरंजन सिंह कौशल का 17 दिसंबर को ब्रेन हेमरेज के बाद बॉम्बे हॉस्पिटल में उपचार के लिए लाया गया। यहां उन्हें 18 दिसंबर की शाम 6:30 पहली बार और रात 1:15 बजे दूसरी बार ब्रेन स्टेम डेथ सर्टिफाईड किया गया।
बनेंगे तीन ग्रीन कॉरिडोर
पहला
बॉम्बे हॉस्पिटल से एअरपोर्ट
दूसरा
ग्रीन कारिडोर बॉम्बे हास्पीटल से सीएचएल हॉस्पिटल
तीसरा
बॉम्बे हास्पीटल से चोइथराम हॉस्पिटल




