अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत
रायसेन। नाहर फैक्ट्री के पास एनएच 12 होशंगाबाद-भोपाल मार्ग पर एक बाइक पर सवार तीन युवकों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक युवक की पहचान शुभम के रूप में हुई है जो ट्रेनिंग पुलिस आरक्षक के रूप में बैतूल में पदस्थ था। शुभम के साथ राजू और रोहित नाम के दो युवक भी साथ थे जिनकी इस दुर्घटना में मौत हो गई।
घटना देर रात की बताई जा रही है। ओबेदुल्लागंज की ओर से आ रहे ये तीनों युवक बहुत बुरी तरह से घायल हुए और उपचार के पहले ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शवों को अपने कब्जे में लेते हुए अज्ञात वाहन सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीनों युवकों की उम्र 20 साल के आसपास बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है। मामला मंडीदीप सतलापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।