Sports

6 बार दोहरा शतक लगाने वाले पहले कप्तान बने विराट कोहली

नई दिल्ली। कप्तान विराट कोहली का शानदार फॉर्म जारी है। श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन कोहली ने दोहरा शतक ठोंक दिया। यह उनके करियर का छठा दोहरा शतक है।

इस एक शतक से कोहली ने कई दिग्गज क्रिकेटरों को पछाड़ दिया। कोहली ने महज 63वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल कर ली, जबकि छह दोहरे शतक लगाने वाले अन्य बल्लेबाजों ने इससे कहीं ज्यादा मैच खेले हैं।

श्रीलंका के मार्वन अत्तापट्टू ने 90वें टेस्ट, वीरेंद्र सहवाग ने 104, पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ने 124, पाकिस्तान के ही यूनिस खान ने 118, रिकी पोन्टिंग ने 168 और सचिन तेंडुलकर ने 200वें टेस्ट ने छठा दोहरा शतक लगाया था। इस लिहाज से कोहली इन सभी खिलाड़ियों से आगे निकल गए हैं।

खास बात ये है कि ये सभी दोहरे शतक विराट ने भारत का कप्तान रहते ही बनाए हैं। इसी के साथ उन्होंने ब्रायन लारा के बतौर कप्तान पांच दोहरे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। नागपुर में दोहरा शतक लगाकर कोहली ने लारा के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी।

Show More

Related Articles

Back to top button