जान बचाने के लिए भावना ने किया संघर्ष, लेकिन हैवान के चंगुल से बच नहीं सकी

ग्वालियर। पति द्वारा बेल्ट से गला घोंटते समय भावना ने छटपटाते हुए अपनी जान बचाने और उसके चंगुल से मुक्त होने के लिए उसके दोनों हाथों को नाखून से खरोंचे हैं। आरोपित पर पत्नी की हत्या का आरोप प्रमाणित करने के लिए पुलिस ने न केवल दोनों हाथों के फोटो व वीडियोग्राफी कराई है। इसके अलावा मृतका के नाखूनों में आरोपित का खून होने की बात सिद्ध करने के लिए पुलिस डीएनए टेस्ट भी करा रही है।
26 जून को रिवरव्यू कॉलोनी में रहने वाले इंद्रराज पुत्र नंदकिशोर वर्मा ने अपनी पत्नी भावना वर्मा की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर 6 साल की बेटी एलेक्सा को अपने परिजन के पास छोड़कर खुद थाने पहुंच गया। उसने थाने पहुंचकर कबूल किया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस ने किराये के मकान से भावना का शव बरामद कराकर डॉक्टरी परीक्षण कराया। पीएम रिपोर्ट से यह बात साफ हुई कि भावना की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या की गई है। मुरार थाना पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के बाद आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को इंद्रराज वर्मा को पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित के दोनों हाथों पर नाखून के निशान देखकर पुलिस ने मृतका के नाखून सुरक्षित कराए –
पत्नी की हत्या करने के बाद थाने पहुंचे इंद्रराज वर्मा के दोनों हाथ पर नाखून से खरोंचे जाने के निशान थे। आरोपित ने भी कबूल किया कि बेल्ट से गला घोटते समय भावना ने उसके दोनों हाथों को नाखून से खरोंच दिया। पुलिस ने भावना के शव का डॉक्टरी परीक्षण के दौरान उसके दोनों हाथों के नाखूनों को कटवाकर सुरक्षित करवाया।
डीएनए टेस्ट कराएगी –
पुलिस अब डीएनए टेस्ट के लिए आरोपित का रक्त सेंपल लिया है। पुलिस मृतका के नाखून व आरोपित का ब्लड डीएनए टेस्ट कराने के लिए सागर भेजेगी। अगर वाकई मृतका के नाखून से आरोपित के हाथों पर खरोंच के निशान बने हैं तो आरोपित का रक्त मृतका के नाखून पर होना चाहिए। अगर पॉजिटिव रिपोर्ट आती है, तो पुलिस को इंद्रराज वर्मा पर हत्या का आरोप प्रमाणित करने में आसानी होगी और उसे हत्या के मामले में सजा हो सकती है। अगर किसी कारणवश नाखूनों में आरोपित का रक्त नहीं मिलता है तो, इसका लाभ आरोपी को मिलने की आशंका है। लेकिन दोनों पक्षों को ध्यान में रखते हुए पुलिस डीएनए टेस्ट कराने पर विचार कर रही है। पुलिस शनिवार को आरोपित को कोर्ट में पेश करेगी।




