पीएम मोदी ने फिर उठाया एक देश एक चुंनाव का मुद्दा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश में सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव एक साथ कराने की अपील की है। रविवार को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की चौथी बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने सभी पक्षों से इस बारे में गंभीरता से विचार करने और इस पर व्यापक बहस करने की अपील की। प्रधानमंत्री के मुताबिक इसके वित्तीय लाभ के अलावा भी कई तरह के फायदे हो सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी लगातार देश में हर चुनाव एक साथ कराने का मुद्दा उठाते रहते हैं, हालांकि विपक्षी दल इसका समर्थन नहीं कर रहे हैं।
गवर्निंग काउंसिल की उक्त बैठक के बाद नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी का ध्यान इस बात की तरफ आकर्षित किया कि देश हमेशा चुनाव के “मोड” में ही रहता है। इस हालात का समाधान निश्चित तौर पर निकालने की जरूरत है, लेकिन इसके लिए हमें व्यापक स्तर पर बहस व विमर्श करना होगा।
मोदी की तरफ से इस बारे में यह सुझाव आया है कि सारे चुनाव एक साथ करवाने की शुरुआत हम एक यूनीफार्म वोटर लिस्ट के साथ कर सकते हैं। यानी हर चुनाव के लिए एक ही वोटर लिस्ट का इस्तेमाल हो। सनद रहे कि नीति आयोग की तरफ से पिछले वर्ष एक साथ चुनाव करवाने को लेकर एक सुझाव पत्र पेश किया था। इसमें वर्ष 2024 से सभी राज्यों व लोकसभा चुनावों को दो चरणों में पूरा करने का खाका पेश किया गया है। हालांकि इसको लेकर कांग्रेस समेत अधिकांश विपक्षी दलों की तरफ से कोई उत्साहजनक प्रतिक्रिया नहीं दिखाई गई है। इस बीच, विधि आयोग और चुनाव आयोग के बीच भी एक दौर की चर्चा हो चुकी है।



