दो ट्रकों की भिड़त में लगी आग, दोनों चालक जिंदा जले

खरगोन। बलवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदौर खंडवा मार्ग पर आज सुबह 5:30 बजे दो ट्रकों की टक्कर के बाद ट्रक में आग लगने से दोनों ट्रकों के चालकों की जलकर मौत हो गई है। इस संबंध में बलवाड़ा थाने के पायलट दीनदयाल पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोयला भरकर आ रहा ट्रक क्रमांक आरजे 02 5787 इंदौर की ओर जा रहा था वहीं कंटेनर क्रमांक डीएल वन जीसी 3504 परचून भरकर खंडवा की ओर से आ रहा था। इन दोनों वाहनों की आपस में भिड़ता हो गई। ट्रक के आपस में टकराने के कारण उनमें आग लग ई और दोनों वाहनों के चालकों की जलकर मौत हो गई है।

घटना की सूचना मिलने के बाद बड़वाह एसडीओपी मान सिंह ठाकुर बलवाड़ा थाना प्रभारी रॉबर्ट ग्रेवाल उप निरीक्षक फिरदौस टोपो सहायक थानेदार राजेंद्र खंडारे प्रधान आरक्षक अहिरवार मौके पर पहुंचकर मृतकों को पीएम के लिए भिजवाया गया है। जलकर मरने वालों में शाहबुद्दीन पिता धन्‍ना खा उम्र 45 वर्ष निवासी राजगढ़ जिला अलवर बताया गया है। वहीं दूसरी का नाम जहीरूद्दीन उम्र 30 वर्ष बताया जा रहा है।