Latestमंडी विशेष

Corona news देश में नवंबर तक कोरोना वैक्सीन, भारत को 10 करोड़ खुराक देगा रूस

नई दिल्ली coronavirus Good News । भारत को नवंबर माह तक कोरोना वैक्सीन मिलने की उम्मीद जग गई है। रूस भारत को कोरोना वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक देगा। इसके लिए रूस की स्वायत्त धन निधि और भारत की डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के बीच करार किया है। डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज और रूसी स्वायत्त धन निधि रसियन डाइरेक्ट इंवेस्टमेंट फंड (आरडीआइएफ) की तरफ से बुधवार को बताया गया है कि सरकार से अनुमति मिलने के बाद भारत में इस वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल शुरू किया जाएगा। आरडीआइएफ के सहयोग से डॉ. रेड्डीज भारत में वैक्सीन का वितरण भी करेगी। बयान के मुताबिक इस साल के अंत तक डॉ. रेड्डीज को आरडीआइएफ की तरफ से वैक्सीन की सप्लाई शुरू हो जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button