अब पटवारी के लिए चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 26 मई को नहीं होगी, तारीखों का ऐलान बाद में

भोपाल। पटवारी पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के लिए 26 मई को होने वाली काउंसलिंग स्थगित कर दी गई है। हाईकोर्ट जबलपुर ने दिव्यांगों के आरक्षण को लेकर दायर याचिका पर इसे स्थगित किया है। अदालत में सुनवाई अब 31 मई को होगी। इसके बाद ही काउंसलिंग की नई तारीख घोषित की जाएगी।
प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने पिछले साल सवा नौ हजार पटवारी पद के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के जाति प्रमाण-पत्र सहित अन्य दस्तावेजों की जांच के लिए 26 मई को काउंसलिंग करने का निर्णय लिया गया था।
आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त एम सेलवेंद्रन ने बताया कि टीकमगढ़ के याचिकाकर्ता ने दिव्यांगों के लिए तय आरक्षण के मुद्दे पर चुनौती दी है। हमने अपने स्तर पर परीक्षण करा लिया है और शासन ने सभी नियम-कायदों का पालन किया है। सुनवाई नहीं हो पाने की वजह से काउंसलिंग को स्थगित कर दिया है। अब 31 मई को सुनवाई होगी। इसके बाद ही काउंसलिंग को लेकर निर्णय होगा।




