मुहारिकलां भोज मुक्त विवि में खुलेआम चल रही नकल, छात्रों ने कहा- पैसा देते हैं हम..

खनियाधाना, (शिवकांत सोनी)। शिवपुरी जिले की खनियाधाना तहसील अंतर्गत मुहारिकलां में चल रही भोज मुक्त विश्व् बिद्यालय की परीक्षा में आज कल नकल का खेल खुलेआम चल रहा है।

यहां परिक्षाकेन्द्र में देखा गया है कि विद्यार्थीयों को आगे गाईड किताब रखकर खुलेआम नकल कराई जा रही है। जब इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य सुरेश राम कालो व परीक्षा प्रभारी मुकेश कुमार लोधी से बात करने की कोशिश की गई तो वे कोई जवाब देने तैयार नहीं हुये, उल्टे धमकियां देने लगे। और तो और जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह गिल को इस संबध में जानकारी होते हुये भी कोई कार्यवाही नही किया जाना कहीं न कही मिलीभगत की ओर इशारा करता है।

इससे अब यह तो साफ है कि यह नकल का काला खेल सभी अधिकारियो के सानिध्य में चल रहा है, तभी कोई कार्यवाही नही हो रही है ।

इस मुहारिकलां परीक्षा सेंटर पर 99 छात्र छात्राएं हैं जिनको नकल कराने में जिले के आलाअधिकारियों सहित परीक्षा सेंटर के शिक्षकों का हाथ है। जिनसे नकल कराने के एवज में मोटी रकम लेकर खुलेआम नकल कराई जा रही है । जिम्मेदार न सिर्फ अपनी जेब बल्कि जिले के आला अधिकारियों की जेब भर रहे हैं ।
बताया गया है कि प्रत्येक छात्र छात्रा से 2000 रुपये लेकर नकल पर्ची व सीरीज गाईड रख कर दिल खोल के नकल कराई जा रही है, मिडिया की टीम ने जब छात्र छात्राओं से बात की तो छात्र छात्राओं ने बेहिचक कहा की अब कोई कार्यवाही नही होगी। आखिर ऊपर तक रुपये जो पहुँचा है।
छात्र यहीं नहीं रुके बल्कि खुल कर बताया कि हम लोगो ने कलेक्ट करके पैसा दिया है और हमारे प्राचार्य ने रुपये जहाँ भेजना था भेज दिया ।
इन सब बातों से अब साफ जाहिर होता है कि कार्यवाही क्यों नही हो रही और लगता है कि अब कोई कार्रवाई नही होगी।
जब इस विषय पर जिम्मेदार अधिकारियों से बात करना चाही तो अधिकारियो के फोन तक नही उठे।



