
रांचीः सामाजिक कार्यकर्त्ता स्वामी अग्निवेश की कुछ लोगों ने आज पिटाई कर दी। अग्निवेश झारखंड के पाकुड़ में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। आरोप है कि भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ताओं ने स्वामी के होटेल के बाहर ही उन्हें दबोच लिया और उनकी पिटाई की। इतना ही नहीं उन लोगों ने अग्निवेश के कपड़े तक फाड़ डाले। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारपीट करने वाले लोगों का कहना है कि स्वामी अग्निवेश आदिवासियों को भड़काने गए थे। अग्निवेश ने गोमांस को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि गोमांस खाना चाहिए। इसी बयान से युवा मोर्चा व एबीवीपी के कार्यकर्त्ता नाराज थे। अग्निवेश के साथ मारपीट का वीडियो भी वायरल हो गया है।




