Latest

अयोध्या में पूजा का हक मांगने वाली याचिका पर सुनवाई से SC का इनकार

नई दिल्ली। अयोध्या में भगवान राम की पूजा का हक मांगने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। यह याचिका भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने लगाई थी।

भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने 23 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में रामजन्म भूमि पर पूजा अर्चना के लिए याचिका दायर की थी। स्वामी ने पूजा-अर्चना करने के मूल अधिकार को लागू कराने के लिए याचिका पर जल्द सुनवाई का अनुरोध भी किया था।

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने इस मामले का उल्लेख किया था। जिसके बाद सीजेआइ दीपक मिश्रा ने कहा कि जुलाई में अदालत आएं हम देखेंगे कि हम इस पर क्या कर सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने आज भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका की तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। उन्होंने अयोध्या में पूजा करने की अनुमति के लिए शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी।

Show More

Related Articles

Back to top button