Latest

*गणतंत्र दिवस पर छिंदवाड़ा में ध्वजारोहण करेंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ..*

*गणतंत्र दिवस पर छिंदवाड़ा में ध्वजारोहण करेंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ..*

*विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति नरसिंहपुर और उपाध्यक्ष हिना कांवरे बालाघाट के कार्यक्रम में होंगे मुख्य अतिथि…*

*भोपाल-* मध्यप्रदेश में गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल राजधानी के लाल परेड मैदान पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी।

मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। यह संकेत उन्होंने मंगलवार को भोपाल में जय किसान फसल ऋण माफी योजना की प्रक्रिया शुरू करते हुए दिए। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति नरसिंहपुर और उपाध्यक्ष हिना कांवरे बालाघाट में ध्वजारोहण करेंगी।

मुख्यमंत्री की सहमति मिलने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए जिले आवंटित कर दिए हैं। इंदौर में ध्वजारोहण उच्च शिक्षा और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी करेंगे।

मुख्यमंत्री सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि 26 जनवरी को सभी जिलों में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। इसके लिए सभी विभागों से बिंदु मांगे गए हैं। इसमें कांग्रेस सरकार द्वारा कर्जमाफी सहित अभी तक उठाए गए कदमों से साथ आगामी रोडमैप प्रदेशवासियों के सामने रखा जाएगा। जिलों में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए मंत्रियों को मुख्य अतिथि बनाया गया है। वहीं, बाकी जिलों में जिला पंचायत अध्यक्षों को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

*कौन कहां करेगा ध्वजारोहण..*

*मंत्री–जिला*

डॉ.विजयलक्ष्मी साधौ- खरगोन

सज्जन सिंह वर्मा- देवास

हुकुम सिंह कराड़ा- शाजापुर

डॉ.गोविंद सिंह- भिंड

बाला बच्चन- बड़वानी

आरिफ अकील- सीहोर

बृजेंद्र सिंह राठौर- टीकमगढ़

प्रदीप जायसवाल- सिवनी

लाखन सिंह यादव- मुरैना

तुलसीराम सिलावट- खंडवा

गोविंद सिंह राजपूत- सागर

इमरती देवी- ग्वालियर

ओमकार सिंह मरकाम- डिंडौरी

डॉ.प्रभुराम चौधरी- रायसेन

प्रियव्रत सिंह- राजगढ़

सुखदेव पांसे- बैतूल

उमंग सिंघार- धार

हर्ष यादव- विदिशा

जयवर्धन सिंह- गुना

जीूत पटवारी- इंदौर

कमलेश्वर पटेल- सीधी

लखन घनघोरिया- जबलपुर

महेंद्र सिंह सिसोदिया- अशोकनगर

पीसी शर्मा- होशंगाबाद

प्रद्युम्न सिंह तोमर- शिवपुरी

सचिव यादव- रतलाम

सुरेंद्र सिंह बघेल- झाबुआ

तरुण भनोत- मंडला

Show More

Related Articles

Back to top button