MP में खूनी रविवार, 6 सड़क हादसों में 23 की मौत

जबलपुर । मध्यप्रदेश में रविवार हादसों का दिन साबित हुआ। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हुए छह सड़क हादसों में 23 लोगों की मौत हो गई। हादसे के शिकार कई लोगों की हालत गंभीर है। जबलपुर से 25 किमी दूर बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के मनकेड़ी बस स्टैंड के पास रविवार दोपहर सीमेंट की बोरियों से लदा एक ट्रक शादी समारोह से लौट रहे 15 लोगों पर पलट गया। हादसे में 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 सदस्य मारे गए। मंदसौर से भानपुरा जा रही भगवती बस (आरजे 09-सीए 1437) रविवार सुबह शामगढ़-सुवासरा के बीच गांव धामनिया दीवान में सामने से आए बाइक सवारों को बचाने में उन्हें टक्कर मारती हुई पलट गई। हादसे में बाइक सवार दंपती सहित 7 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए।
सतना में मैहर थाना अंतर्गत मैहर-कटनी मार्ग पर रविवार दोपहर लगभग 1 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार चार युवकों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीन की मौत हो गई, एक की हालत गंभीर है। नरसिंहपुर में तीन पहिया बाइक से रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे पिता से मिलकर बनवारी गांव से लौट रहे 55 वर्षीय मूलचंद मेहरा को गाडरवारा के कामती तिराहे के पास सामने से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

अशोक नगर में बाइक सवार दंपती को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार कार एक ट्राले से टकरा गई। कार में सवार भाई-बहन की मौके पर मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुरैना में देवरी हिंगोना गांव के पास रविवार सुबह करीब पांच बजे एक बाइक पत्थर से टकरा गई। इस दौरान बाइक पर बैठा पांच साल का बच्चा उछलकर हाइवे पर जा गिरा। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने बच्चे को रौंद दिया। बच्चे की मौत हो गई है। बाइक सवार दोनों लोग भी घायल हुए हैं।
जिला परिवहन अधिकारी मंदसौर तत्काल प्रभाव से निलंबित
गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मध्य प्रदेश के मंदसौर एवं रायसेन में हुई यात्री बस की दुर्घटनाओं पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मंदसौर में हुई दुर्घटना के लिए जिम्मेदार जिला परिवहन अधिकारी के खिलाफ अविलंब कड़ी कार्रवाई की है। मंत्री ने इन दुर्घटनाओं की जांच करके तत्काल विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
मंदसौर में हुई यात्री बस दुर्घटना के लिए प्रथम दृष्टया जिम्मेदार जिला परिवहन अधिकारी रंजना भदोरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह यात्री बस अपने निर्धारित रूट पर संचालित नहीं हो रही थी। दुर्घटना के फौरन बाद भूपेंद्र सिंह ने इस संबंध में जानकारी ली, जिसमे प्रथम दृष्टया जिला परिवहन अधिकारी को इस दुर्घटना के लिए जवाबदेह माना गया है।




