मध्यप्रदेश

धार : जली हुई कार की सीट से मिला बंधा हुआ कंकाल

धार । धार से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां धार के नजदीक निसरपुर में एक व्यक्ति का कार में जला हुआ शव पाया गया। निसरपुर में पुलिस ने एक जली हुई कार को सड़क किनारे पाया। कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी, जब कार के अंदर देखा गया तो उसमे एक जला हुआ एक शव पड़ा हुआ।

शव पूरी तरह से कंकाल में बदल गया था और वह सीट से बंधा हुआ था। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि किसी व्यक्ति को कार में बांधकर जलाया गया है। फिलहाल पुलिस नंबर प्लेट के आधार पर मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह हादसा है या साजिश के तहत इसको अंजाम दिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button