Latest

प्रधानमंत्री आवास योजना के बने मकानों में बिजली व पानी पहुंचने की मांग

प्रधानमंत्री आवास योजना के बने मकानों में बिजली व पानी पहुंचने की मांगशिवपुरी।प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 15 मकान बने हुए है जिसमे बिजली व पानी न होने के कारण लोग उसमे आवास नहीं कर पा रहे है।इन मकानों से विधुत की लाइन की दुरी 600 से 700 फिट है जिस वजह से विधुत मंडल द्वारा आवास में विधुत कनेक्शन करवाने के लिए 18000 से 20000 रूपए तक का खर्चा बतया गया है।यहाँ पर सभी गरीब परिवार रहते है जो ये राशि देने में असमर्थ है जिस वजह से सभी लोग किराय के मकान में निवास कर रहे है।सभी मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने हुए है फिर भी उनमे न तो बिजली है और ना ही पानी है।वहां रह रहे लोगो ने अनुरोध किया है की जल्द से जल्द पानी और बिजली की समस्या को दूर करें।

Show More

Related Articles

Back to top button