दिनारा आर,टी,ओ बेरियर पर हो रही अवैध वसूली को रोकने के लिए दी शिकायत
दिनारा आर,टी,ओ बेरियर पर हो रही अवैध वसूली को रोकने के लिए दी शिकायत
शिवपुरी।जानकारी के अनुसार दिनारा आर टी ओ बेरियर पर आने वाले ट्रको से रोज कम से कम 4 से 5 लाख की अवैध बसूली हो रही है जो नियमानुसार देखा जाये तो गलत है।अगर प्रशासन का नियम देखे तो जो ओवर लोड वाहन होते है उनका चालान किया जाना चाहिए ना की अवैध रूप से पैसे लिए जाने चाहिए।आर टी ओ बेरियर पर जो भी पदस्थ अधिकारी होते है वो आर टी आई निवास नहीं करते जिसके कारण वहां पर आर टी ओ के सिपाही एवं दिवान प्राइवेट कटरों का सहारा लेते है।बताया गया है कि अगर ट्रक वालो के द्वारा एंट्री के पैसे नहीं दिए जाते तो उनके साथ झूमाझपटी करते है या कभी कभी तो मारपीट भी कर देते है जिसके डर से ट्रक वाले अवैध पैसा दे देते है और अगर ट्रक वाले बाहर के होते है तो वो रिपोर्ट नहीं कराते।इस पर प्रार्थी सतीश कुमार यादव (फौजी) का कहना है कि अगर अवैध बसूली नहीं रुकी तो में सभी ट्रक वालो के साथ मिल कर भूख हड़ताल करूंगा जिसकी पूर्ण रूप से आर टी ओ पर पदस्थ आर टी आई और शासन व प्रशासन की जिम्मेदारी होगी।और दिनारा आर टी ओ पर पदस्थ कर्मचारियों पर सख्त से से सख्त कार्यवाही करने की मांग की।




