कांग्रेस विधायक को लोकार्पण कार्यक्रम के मंच से किया बाहर

गुना। लाल परेड मैदान पर सोमवार को गुना-ग्वालियर फोरलेन मार्ग के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान बमोरी से कांग्रेस विधायक महेंद्रसिंह सिसोदिया को कमांडो ने धक्का देकर बाहर निकाल दिया। दरअसल, विधायक इस बात से नाराज थे कि क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का संसदीय क्षेत्र होने के बाद भी न उन्हें बुलाया गया और न ही कार्ड और शिलालेख पर नाम अंकित कराया गया। इसके चलते उन्होंने मंच से कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया था।
शिवपुरी से गुना और गुना से ब्यावरा फोरलेन मार्ग का लोकार्पण सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुख्य आतिथ्य व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में हुआ। इस कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री जयभानसिंह पवैया के अलावा जिले के भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य व ममता मीना, नपाध्यक्ष राजेंद्र सलूजा के अलावा कांग्रेस से बमोरी विधायक महेंद्रसिंह सिसोदिया, राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह को भी बुलाया गया था।
मंच पर अतिथि पहुंच चुके थे और बमोरी विधायक भी मंच पर पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी कुर्सी पर बैठे थे, जबकि सीएम चौहान खड़े थे। इसी बीच कांग्रेस विधायक सिसोदिया ने गडकरी को कार्ड दिखाते हुए कहा कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में फोरलेन मार्ग का लोकार्पण कार्यक्रम है, लेकिन उनका नाम न कार्ड और शिलालेख पर है।
इस पर मुख्यमंत्री चौहान ने विधायक को कलेक्टर से बात करने को कहा। इससे नाराज कांग्रेस विधायक ने मंच से जनता के सामने नाराजगी जताते हुए भाजपा शासन पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए बहिष्कार की घोषणा कर दी। इसके बाद कमांडो ने विधायक सिसोदिया को बाहों से उठाकर जीने से उतारते हुए बाहर कर दिया।
सांसद का शिलालेख पर नाम भी नहीं लिखा
क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में फोरलेन मार्ग का लोकार्पण कार्यक्रम होना था, तो सांसद को न केवल बुलाना बल्कि शिलालेख पर भी नाम अंकित कराना था, लेकिन न कार्ड और न ही शिलालेख पर नाम लिखा गया। इसी अन्याय को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बताया, तो मुख्यमंत्री बोले कि कलेक्टर से बात करो। इसी तानाशाही का ही विरोध किया और मंच से कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। साथ ही सांसद को कार्यक्रम में न बुलाने और जनप्रतिनिधि को बुलाकर अपमानित करने की घटना की घोर निंदा और भर्त्सना करता हूं।
– महेंद्रसिंह सिसोदिया, कांगे्रस विधायक, बमोरी गुना
सांसद ने कार्यक्रम में आने से मना कर दिया था
हमने 21 और 22 जुलाई को सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात करना चाही, लेकिन उनके पीए से बात हुई। इस पर सांसद ने कार्यक्रम में न आ सकने की बात कही। सांसद के पीए के इस जवाब से हमने बमोरी विधायक को भी अवगत करा दिया था। यही वजह है कि कार्ड और शिलालेख पर उनका नाम नहीं लिखवाया गया।
– विजय दत्ता, कलेक्टर गुना



