
भोपाल। जनसंपर्क संचालनालय में संचालक के पद पर पदस्थ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के सगे भांजे दामाद आईपीसएस अधिकारी आशुतोष प्रतापसिंह को उनके मूल विभाग अर्थात पुलिस सेवा में भेज दिया गया है। दरअसल भाजपा शासन में आसुतोष जो कि मप्र कैडर के 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी थे, को मप्र जनसंपर्क विभाग में संचालक पदस्थ किया गया था । शासन ने उनकी सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर ली थीं। होशंगाबाद एसपी पद से उनका तबादला सेनानी 7वीं वाहिनी भोपाल में किया गया था, तभी से अटकलें थीं कि जल्द ही उनकी पोस्टिंग होगी।

उधर चुनावों से पहले कांग्रेस ने जनसंपर्क संचालनालय में संचालक के पद पर पदस्थ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के सगे भांजे दामाद आईपीसएस अधिकारी आशुतोष प्रतापसिंह को सत्ताधारी दल भाजपा के पक्ष में काम करने के कारण तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की थी
कांग्रेस प्रवक्ता और चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायती पत्र भी सौंपा था यह नियुक्ति काफी विवादों में थी

