सेनेटरी नैपकिन पर खुली ‘आप’ की नींद, BJP ने साधा निशाना
नई दिल्ली। सरकारी स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने की बंद सुविधा को लेकर ‘आप’ सरकार ने अब अपनी नींद खोल ली है।
जिसको लेकर शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार आतिशी मरलेना ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कारने के लिए प्रयास अभी बंद नहीं हुए है।
बल्कि रेट को लेकर कुछ परेशानी आ रही थी जिसकी वजह से इसको उपलब्ध नहीं कराया गया। ऐसे में अब इसके लिए टेंडर का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी दावा किया है कि अगले पांच कार्य दिवसों मे सभी स्कूलों को यह सुविधा मिलना शुरु हो जाएगी।
इस मुद्दे को लेकर दिल्ली सरकार उस वक्त सक्रिय हुई जब उस पर चारों तरफ से दबाव बनाया गया। बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता ने इस मामले को लेकर आप सरकार को जमकर घेरा। साथ ही तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इस मामले को लेकर मंडी हाउस के अलावा कई जगहों पर होर्डिंग तक लगवा दिए। साथ ही आप सरकार को शर्म करने के लिए भी कहा।