Latest

अगले 48 घंटों में फिर आ सकता है तूफान, करीब 100 लोगों की मौत

नेशनल डेस्‍क। 132 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से आए आंधी-तूफान में ग्रामीण इलाकों में जमकर तबाही मचाई. करीब 90 मिनट तक आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की वजह से सैकड़ों पेड़ और होर्डिंग गिर पड़े.

राजस्थान के बीकानेर में मौसम बदलने के बाद ऐसा था नजार

उत्तर भारत के कई इलाकों में बुधवार देर रात आए आंधी-तूफान से काफी नुकसान पहुंचा है. उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भारी तबाही हुई है. राजस्थान और यूपी में करीब सौ लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में कुल 64 लोगों की मौत हुई है जिनमें आगरा में सबसे ज्यादा 36 लोगों की मौत हुई है. वहीं राजस्थान में 32 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है.

उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान की वजह से 156 से ज्यादा मवेशियों की भी मौत हुई है.

इस मामले में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने अधिकारियों और मंत्रियों को आदेश दे दिये हैं कि प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य शुरू करें. उन्होंने लिखा कि स्थिति काबू में लाने के लिए स्थानीय कर्मचारी काम में जुट गए हैं. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संबंधित जिलों में भारी नुकसान के लिए मुआवजा जारी करने के आदेश दिए हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना दुख जताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है ”दुखी हूं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदन व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं”

Saddened by the loss of lives due to dust storms in various parts of India. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon.

Have asked officials to coordinate with the respective state governments and work towards assisting those who have been affected: PM

— PMO India (@PMOIndia) May 3, 201

उत्तर प्रदेश के आगरा मंडल में आने वाले खेरागढ़, फतेहाबाद, पिनाहट और अछनेरा में आंधी तूफान से सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है. वहीं राजस्थान के  भारपुर, धौलपुर, अलवर और झुंजनु जिलों में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. यहां सौ से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. तेज रफ्तार आंधी-तूफान से खेतों में कटे पड़े गेंहूं की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है.

आंधी-तूफान से भारी तबाही और मौतों के प्रति शोक जताते हुए कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने अपने जन्मदिन की पार्टी रद्द कर दी है. गहलोत ने ट्वीट कर मरने वाले लोगों और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.

Show More

Related Articles

Back to top button