आपको पता है आपका मोबाइल नं. आधार से लिंक है या नहीं?

नई दिल्लीः भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यू.आई.डी.ए.आई.) ने सभी मोबाइल कंपनियों से अपने ग्राहकों को ऐसी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा है जिससे वे यह चेक कर सकें कि उनका मोबाइल सिम आधार नंबर से लिंक है या नहीं। यू.आई.डी.ए.आई. ने आधार का गलत यूज रोकने के लिए यह कदम उठाया है।

आधार के मिसयूज की मिली हैं शिकायतें  
यू.आई.डी.ए.आई. को यह जानकारी मिली है कि कुछ रिटेलर्स, ऑपरेटर्स और टैलीकॉम कंपनियों के एजेंट कथित तौर पर आधार ऑथेंटिफिकेशन फैसिलिटी का मिसयूज कर रहे हैं। यू.आई.डी.ए.आई. ने टैलीकॉम कंपनियों को चेताया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके रिटेलर्स या एजेंट किसी तरह की धोखाधड़ी की गतिविधियों को अंजाम न दें। यू.आई.डी.आई. ने 15 मार्च तक मोबाइल कंपनियों को अपने ग्राहकों को नई फैसिलिटी उपलब्‍ध कराने को कहा है।

31 मार्च तक आधार से लिंक कराना होगा मोबाइल सिम 
केंद्र सरकार ने मोबाइल सिम को 31 मार्च, 2018 तक आधार से लिंक कराना जरूरी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट पहले ही साफ कर चुका है कि इस नियम को लेकर अब कोई राहत नहीं मिलेगी। इसके जरिए सरकार मोबाइल सिम यूज करने वाले व्‍यक्ति की सही पहचान सुनिश्चित करना चाहती है।