राष्ट्रीय

Valentine Day 2018: वैलेंटाइन डे के विरोध में शिवसेना ने की लाठियों की पूजा

यूपी के मुजफ्फरनगर में शिवसेना ने वैलेंटाइन डे के विरोध में लट्ठ पूजन किया है। इन लोगों का कहना है कि जो कोई भी वैलेंटाइन डे मनाता पकड़ा गया हम इन्हीं लाठियों से उसकी खातिरदारी करेंगे। बता दें कि बुधवार 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है। इस दिन मॉल, रेस्टोरेंट और पार्कों जैसे तमाम सार्वजनिक जगहों पर कपल्स को एक साथ देखा जाता रहा है। शिवसेना की मुजफ्फरनगर इकाई ने ऐसा करने वालों को नसीहत देते हुए कहा है कि अगर कोई इस तरह से पाया गया तो वो पिटने के लिए तैयार रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लट्ठ पूजन करने वालों शिवसैनिकों का कहना है कि, ‘वैलेंटाइन डे भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। हम अपनी संस्कृति को इस तरह से बर्बाद नहीं होने देंगे। इन लोगों का ये भी कहना है कि प्रेम के इजहार के लिए साल के 365 दिन हैं फिर इस दिन का क्या औचित्य है।’

मुजफ्फरनगर में वैलेंटाइन डे के विरोध में लट्ठ पूजन करने वाले शिवसैनिकों का ये भी कहना है कि इस दिन कुछ मनचले किस्म के लोग लड़कियों का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोग लड़कियों को बहला फुसला कर उनके साथ अश्लील हरकतें करते हैं। वैलेंटैाइन डे का विरोध करने वाले शिवसैनिकों ने मीडिया से ये भी कहा कि वैलेंटाइन डे की आड़ में लव जिहाद को भी बढ़ावा मिल रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button