Latest
बारामुला में आई डी ब्लास्ट 4 पुलिस कर्मी शहीद
नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आईडी ब्लास्ट में 4 पुलिसवाले शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पलात ले जाया गया है। घटना के बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के तमाम जवान मौके पर पहुंचे हैं।
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना के पीछे आतंकियों की किसी बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है। इसे देखते हुए सेना और पुलिस की टीमों द्वारा सोपोर समेत उत्तरी कश्मीर के कई इलाकों में गहन तलाशी अभियान भी शुरू किया गया है।
यह धमाका सोपोर की मेन मार्किट में यह ब्लास्ट हुआ है।बताया जा रहा है कि जिस दुकान के में यह आईईडी रखा गया था वहां पुलिसकर्मियों के आने की आतंकियों को सूचना थी। ऐसा माना जा रहा है कि यह ब्लास्ट रिमोट से किया गया है।