प्रेमी युगल ने हाथ पकड़ा और कूद गए ट्रेन के सामने

जबलपुर। उपनगरीय क्षेत्र रांझी के अंतर्गत कंचनपुर तीन पुलिया के पास आज तड़के एक प्रेमी युगल ने ट्रेन से खड़े होकर मौत को गले लगा लिया। प्रेमी युगल को ट्रेक पर खड़े देख ड्रायवर ने हार्न भी दिया लेकिन युवक और युवती हाथ बांधकर ट्रैक के ऊपर अडिग खड़े रहे और आखिरकार ट्रेन उन्हें रौंदते हुए निकल गयी। बाद में ट्रेन ड्रायवर ने इस घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी जिसके बाद रांझी थाने को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही रांझी पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी और जांच पड़ताल करने के उपरांत शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए रवाना भी कर दिया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रेमी युगल के शव क्षत विक्षप्त हालत में रेलवे ट्रेक पर पड़े पाये गये। मृतकों की शिनात भी हो गयी है और मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रांझी थाने में पदस्थ ममता परस्ते ने बताया कि पुराना कंचनपुर आशा यादव के मकान के पास रहने वाले सूरज पिता कमलेश पटेल और इन्द्रप्रस्थ कालोनी में रहने वाली अनामिका पिता मगन विश्वकर्मा के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी क्षेत्र में चर्चाएं भी थीं।
एसआई परस्ते ने बताया कि अनामिका पड़ती थी और गत शाम ही उसके पिता ने उसे इन सब चकरों से दूर रहकर पढ़ाई पर ध्यान देने की समझाईश दी थी जो शायद अनामिका को नगवार गुजरी और रात में ही शायद उसने अपने प्रेमी से संपर्क किया होगा और दोनों ने जान देने का मन बना लिया।
अमरकंटक एक्सप्रेस से कटा प्रेमी युगल
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज तड़के करीब साढ़े चार बजे जब अमरकंटक एक्सप्रेस गाड़ी तीन पुलिया के पास से आ रही थी तभी ड्रायवर की नजर रेलवे ट्रैक पर हाथ पकड़े खड़े प्रेमी युगल पर पड़ी उसने हार्न भी दिया लेकिन प्रेमी युगल अडिग नजर आ रहा था गाड़ी की स्पीड अधिक होने के कारण ट्रेन दोनों को रौंदते हुए आगे निकल गयी। बाद में जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन पहुंची तो घटना की जानकारी जीआरपी और रेलवे के अधिकारियों के अलावा रांझी पुलिस को भी दी गयी जिसके बाद रांझी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की।