ये है दुनिया का सबसे ऊंचा जलप्रपात, बर्फ में जम गया आज
वेब डेस्क: भारत सहित दुनियाभर में ठंड का कहर जारी है। चारों ओर ओस के बादल छाए हुए हैं। ऐसे मौसम में पहाड़ी इलाकों की खूबसूरती देखने लायक होती है।खूबसूरत वॉटर फोल्स लोगों के लिए आकरक्षण का केंद्र होता है। लेकिन अमेरिका और कनाडा के बार्डर पर बहने वाला नियाग्रा वाटरफॉल भी कड़ाके की इस ठंड में जम गया।
दरअसल नॉर्थ अमेरिका का टेम्परेचर लगातार गिरता जा रहा है। नॉर्थ अमेरिका में होने वाला आर्कटिक ब्लास्ट की वजह से तेज बर्फीली हवाएं चल रही हैं और नियाग्रा वाटरफॉल भी जम गया है। इस समय वहां का टेम्परेचर -34 पर जा पहुंचा है। यहां तक कि भारी बर्फबारी की वजह से झील में बोट्स भी जम गई हैं।
नए साल के मौके पर यहां दुनिया भर से हजारों की तादात में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं लेकिन तेज बर्फीली हवाओं के बढ़ते खतरे के मद्देनजर कई सड़कें ब्लॉक कर दी गई और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। पिछले कुछ दिनों में यूएस के अलग-अलग हिस्सों में तापमान बहुत तेजी से गिर रहा है। वहीं पेन्सिलवेनिया में क्रिसमस से ही इतनी बर्फबारी हो रही है कि यहां इमरजेंसी लगा दी गई है।