
न्यूज डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अब अशोक गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल ने शपथ ले ली है. आज सोमवार को गहलोत के 23 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. जिनमें 13 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्री हैं. वहीं ममता भूपेश एकमात्र महिला मंत्री हैं. 23 मंत्रियों में से 18 विधायक पहली बार मंत्री बने हैं. शेष पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे विधायकों को मंत्री बनाए जाने की सूचना फोन पर ही दे चुके थे. मंत्री पद पाने वाले विधायकों के घरों पर जश्न शुरू हो चुका है.
सोमवार को शपथ लेने वाले मंत्रियों में बीडी कल्ला, रघु शर्मा, शांति धारीवाल, लालचंद कटारिया, प्रमोद जैन भाया, परसादीलाल मीना, विश्वेन्द्र सिंह, हरीश चौधरी, रमेश मीना, मास्टर भंवरलाल, प्रतापसिंह खाचरियावास, उदयलाल आंजना और सालेह मोहम्मद शामिल हैं.
इनके अलावा गोविंद सिंह डोटासरा, ममता भूपेश, अर्जुन बामणिया, भंवर सिंह भाटी, सुखराम बिश्नोई, अशोक चांदना, टीकाराम जुली, भजनलाल जाटव, राजेन्द्र यादव और सुभाष गर्ग ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.



