शिमला हिमाचल के जिला चंबा के डलहौजी विधानसभा से कांग्रेस विधायक और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव आशा कुमारी द्वारा महिला पुलिस कांस्टेबल पर हमला करने का मामला सामने आया है। राहुल गांधी की समीक्षा बैठक में शिमला पहुंची आशा कुमारी ने महिला कांस्टेबल को थप्पड़ मार दिया, उसके बाद महिला कांस्टेबल ने भी उनको पलट कर थप्पड़ जड़ दिया।
यह सारा घटनाक्रम उस समय हुआ जब समीक्षा बैठक में उनको कथिततौर पर जाने से रोका गया। फिलहाल अभी इस मामले में किसी भी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।