प्रदेश में फिर महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल- जानें क्यों

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल महंगा हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार पेट्रोल- डीजल पर सेस लगा सकती है। सूत्रों के मुताबिक एक-दो दिन में इसका नोटिफिकेशन भी जारी हो सकता है। हालांकि यह तथ्य सामने नहीं आया है कि सेस कितना बढ़ेगा। मालूम हो कि दो महीने पहले ही केंद्र सरकार के निर्देश के बाद मप्र ने पेट्रोल से तीन और डीजल से पांच प्रतिशत वैट घटाया था।

बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार की वित्तीय हालत लगातार खराब हो रही है। जीएसटी आने के बाद केंद्र से मप्र को उसके हिस्से का पैसा नहीं मिला है। दरअसल, केंद्र सरकार का राजस्व संग्रहण लगातार पिछड़ रहा है, इसका नुकसान मप्र सहित अन्य राज्यों को भी हो रहा है। इसीलिए राज्य सरकार ने अपने संसाध्ानों से राजस्व बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके तहत ही पिछले दिनों गुपचुप तरीके से रजिस्ट्री पर शहरी प्रभार शुल्क एक प्रतिशत बढ़ा दिया गया।