Latestमंडी विशेषमध्यप्रदेश

Transfer in Madhya Pradesh: ग्वालियर, सागर और जबलपुर के कमिश्नर को हटाया

Transfer in Madhya Pradesh: भोपाल। राज्‍य शासन ने देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक दर्जन से अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए। उपचुनाव से पहले सरकार ने यह प्रशासनिक सर्जरी की है।

ग्‍वालियर के कमिश्‍नर एमबी ओझा काे सचिव बनाया गया है। डॉ एमके अग्रवाल को आयुक्‍त सह पंजीयक सहकारी संस्‍थाएं नियुक्‍त किया गया है।

इसके साथ ही उन्‍हें अन्‍य दायित्‍व भी सौंपा गया है। सागर के कमिश्‍नर जनक कुमार जैन को भी मंत्रालय में सचिव नियुक्‍त किया गया है। जबलपुर संभाग के कमिश्‍नर महेश चंद्र चौधरी को भी मंत्रालय में सचिव बनाया गया है। बी चंद्रशेखर जबलपुर और मुकेश कुमार शुक्‍ला सागर के कमिश्‍नर बनाए गए हैं जबकि आशीष सक्‍सेना ग्‍वालियर के कमिश्‍नर होंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button