Latest

CBSE Result 2018 : सीबीएसई ने जारी किए 10th के नतीजे, एेसे करें चैक

नई दिल्ली : सीबीएसई बोर्ड ने10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।  विद्यार्थी अपनी रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in औरcbse.nic.inजारी रिजल्ट चैक कर सकते है। बोर्ड ने तय समय से पहले ही परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं।  इससे पहले बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट शाम 4 बजे तक जारी किए जाएंगे, लेकिन रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए गए हैं।

इस साल 10वीं की परीक्षा का आयोजन इस साल 5 मार्च से 12 अप्रैल, 2018 तक देश भर में 4,453 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। विदेश में 10वीं क्लास के कुल 78 परीक्षा केंद्र थे। इस बार कुल 16,38, 428 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी जिनमें से लड़कियों की संख्या 6,71, 103 और लड़कों की संख्या 9,67,325 थी।

Show More

Related Articles

Back to top button