*कुछ पत्रकारों द्वारा खरई बैरियर को बदनाम किए जाने से सभी पत्रकारों की छवि हो रही है खराब*
*कुछ पत्रकारों द्वारा खरई बैरियर को बदनाम किए जाने से सभी पत्रकारों की छवि हो रही है खराब*

*शिवपुरी ब्यूरो-*
खबर है शिवपुरी जिले के राजस्थान बॉर्डर पर स्थित खरई बैरियर की, यह बैरियर संचालित है जिसके अधिकारी श्री रावत एवं अन्य स्टाफ शासन के नियमानुसार सही तरीके से कार्य कर रहे हैं बीते रोज श्री रावत ने अपने प्रतिक्रिया में कहा था कि खरई बैरियर पर कोई भी अवैध कार्य नहीं किया जा रहा और हमारे द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं हम एवं हमारे स्टाफ द्वारा हमारे यहा से गुजरने वाले ट्रक एवं अन्य वाहनों को कोई भी परेशानी नहीं होने देते जिसके बावजूद भी कुछ चुनिंदा पत्रकारों अपनी पत्रकारिता की आड़ में वैरियर को बदनाम कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट डालते रहते हैं ओर हम पर भी अवैध कार्य करने के लिए दबाव डाल रहे हैं ताकि अवैध वसूली कर सकें जिससे सभी पत्रकारों को बदनाम होना पड़ रहा है पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना गया है अगर पत्रकार अपनी पत्रकारिता की आड़ में कुछ भी गलत काम करें तो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में सही कार्य करने वाले पत्रकारों को भी ऐसे लोगों के चक्कर में बदनाम होना पडता है पर इसको लेकर हमारे राम तो यही कहेंगे कि भाइयों लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को देखते हुए सही काम करें और अपनी कलम को हमेशा के लिए जीवित रखे।




