Latest

राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनने जा रही आदर्श गौशाला का पशुपालन मंत्री ने लिया जायजा,कलेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ थे*

*राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनने जा रही आदर्श गौशाला का पशुपालन मंत्री ने लिया जायजा,कलेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ थे*

ग्वालियर जिले के अंतर्गत आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम सिरसा के समीप स्थित देवनारायण मंदिर परिसर में मॉडल गौशाला स्थापित की जा रही है। प्रदेश के पशु पालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने आज देवनारायण मंदिर पहुंचकर गौशाला का जायजा लिया । इस अवसर पर कलेक्टर श्री भरत यादव एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे।
पशुपालन मंत्री श्री यादव ने इस अवसर पर निर्देश दिए कि देवनारायण गौशाला को जल्द से जल्द आदर्श रूप प्रदान करें , जिससे यह गौशाला पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण बने।
कलेक्टर श्री भरत यादव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहाँ आदर्श गौशाला स्थापित करने के साथ-साथ इस क्षेत्र को पिकनिक स्पॉट के रूप में भी विकसित किया जाए। उन्होंने इसका विस्तृत प्लान विषय विशेषज्ञों से तैयार कराने के लिए संबंधित अधिकारियों से कहा। कलेक्टर ने कहा देवनारायण मंदिर के समीप से होकर बह रही स्थानीय कोयल नदी पर बनने जा रहे लगभग सवा करोड रुपए लागत के स्टॉप डेम के समीपवर्ती क्षेत्र को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करें ।
मालूम हो प्रदेश सरकार द्वारा निराश्रित गोवंश के प्रबंधन के संबंध में दिए गए निर्देशों पर ग्वालियर जिले में प्रभावी ढंग से अमल शुरू हो गया है। इस परिपालन में विभिन्न स्थलों को चयनित कर निराश्रित गोवंश को रखा जा रहा है । इसी के तहत देवनारायण मंदिर गौशाला में भीग लगभग ढाई सौ गाय एवं अन्य गोवंश को हाल ही में पहुंचाया गया है। गौवंश के लिए भूसा चारा एवं अन्य इंतजाम मंदिर प्रबंधन एवं जन सहयोग से किया जा रहा है।
देवनारायण मंदिर गौशाला का जायजा लेने के बाद पशुपालन मंत्री एवं कलेक्टर महुआ खेड़ा कृषि फार्म और ग्राम आरोन के समीप स्थित बकरी पालन केंद्र का जायजा लेने निकले हैं । यहां पर भी गौशाला स्थापित की जा रही हैं ।

Show More

Related Articles

Back to top button