नई दिल्ली। यूपीए सरकार के समय हुए 1.76 हजार करोड़ के 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मामले में आज फैसला आ सकता है। इस मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा, द्रमुक सांसद कनिमोई, रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (एडीएजी), यूनिटेक लिमिटेड, डीबी रीयल्टी व अन्य पर आरोप हैं।
फैसले के चलते ए राजा और कनिमोई के घर के बाहर हलचल बढ़ गई है वहीं ए राजा फैसले के लिए अपने निवास से पटियाला हाउस कोर्ट के लिए निकल गए हैं।
सीबीआई द्वारा पहला आरोप-पत्र दाखिल किए जाने के बाद 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की सुनवाई छह साल पहले शुरू हुई थी। इससे संबंधित सभी मामलों की सुनवाई विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी कर रहे हैं।
कोर्ट ने तीन मामलों की सुनवाई की है जिसमें पहले मामले में ए राजा के अलावा कनिमोई,अंबानी समूह के एडीएजी, यूनिटेक समेत कई अन्य आरोपी हैं। 2011 में इस मामले में सीबीआई ने पहली गिरफ्तारी की थी।