नई दिल्लीः कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स235.06 अंक यानि 0.70 फीसदी बढ़कर 33,836.74 पर और निफ्टी 74.45 अंक यानि 0.72 फीसदी बढ़कर 10,463.20 पर बंद हुआ। अमरीकी और एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 130.40 अंक यानि 0.39 फीसदी बढ़कर 33,732.08 पर और निफ्टी 26.05 अंक यानि 0.25 फीसदी बढ़कर 10,414.80 पर खुला था।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स मजबूत
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 17,356.2 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी 1.5 फीसदी की उछाल के साथ 20,421.75 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी चढ़कर 18,528 के स्तर पर बंद हुआ है।
पावर शेयरों में जमकर खरीदारी
ऑटो, बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल, मीडिया, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में जमकर खरीदारी दिखी है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 25,716.2 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 3.5 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.9 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.75 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 1.4 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.8 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1.25 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि आज आईटी शेयरों में दबाव देखने को मिला है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.7 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।
आज के टॉप गेनर
-DELTACORP
-DEN
-JISLJALEQS
-RCOM
-KEC
आज के टॉप लुसर
-UNIONBANK
-TTKPRESTIG
-NATCOPHARM
-GUJGAS
-LALPATHLAB