मंडी विशेष

आज दिखेगा आकाश में उल्का वृष्टि का सुंदर नजारा

वेब डेस्क। अगर बादलों और प्रदूषण ने खलल नहीं डाला तो हो जाइए तैयार आकाश में उल्का वृष्टि के शानदार नजारे का दीदार करने के लिए। जी हां, 13 दिसम्बर की रात में आप इस शहर में हों या देश के किसी अन्य कोने में, आकाश में उल्का वृष्टि का अद्भुत नजारा देख सकते हैं।

उल्का वृष्टि को ‘जेमिनिड मीटियोर शॉवर’ कहा जाता है। एम.पी. बिड़ला तारामंडल के निदेशक देवी प्रसाद दुआरी ने यहां बताया कि आकाश में उल्का वृष्टि का मनमोहक नजारा देखने के लिए लोगों को शहर की चकाचौंध से दूर किसी अंधेरी व खुली जगह पर जाना होगा।

दुआरी ने बताया कि लोग खुली जगह में जाएं और आकाश को देखें। इसे देखने के लिए किसी दूरबीन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। दुआरी ने कहा, ‘‘उल्का वृष्टि 13 दिसम्बर यानी आज रात करीब 10 बजे शुरू होगी, जिसकी मध्यरात्रि के बाद करीब 2 बजे तक चलने की संभावना है।’’

Show More

Related Articles

Back to top button