Latest

मूंझरी एवं चेटीखेडा बांध परियोजना की समीक्षा बैठक

मूंझरी एवं चेटीखेडा बांध परियोजना की समीक्षा बैठक
स्टेज-1 की सभी औपचारिकताएं शीघ्रता से पूर्ण करायें-कलेक्टर
श्योपुर-कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने मूंझरी एवं चेटीखेडा बांध परियोजनाओं से संबंधित पूर्व से प्रगतिरत कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये कि वन विभाग एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभागो से संबंधित स्टेज-1 की सभी औपचारिकताएं शीघ्रता से पूर्ण कराये। कलेक्टेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में डीएफओ श्री सीएस चौहान, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम श्योपुर मनोज गढवाल, कराहल उदयवीर सिंह सिकरवार, जल संसाधन संभाग श्योपुर के कार्यपालन यंत्री आरएन शर्मा, जल संसाधन सभाग सबलगढ के कार्यपालन यंत्री रत्नाकर सहित फॉरेस्ट विभाग के एसडीओ तथा कंसलटेंट एजेंसियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। इसके अलावा एसडीएम विजयपुर वर्चुअली माध्यम से बैठक में शामिल हुए। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने मूंझरी बांध परियोजना अंतर्गत बांध निर्माण कार्य अंतर्गत अबतक की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि स्टेज- 1 अंतर्गत डिजाईन, ड्रांईग, एपु्रवल तथा क्षमता के संबंध में मॉडल परीक्षण सहित पोर्टल पर विभिन्न जानकारियों, अनुमतियों को अपलोड करते हुए सभी औपचारिकताएं शीघ्रता से पूर्ण कर ली जायें। इसी प्रकार चेटीखेडा वृहद सिंचाई परियोजना अंतर्गत वर्तमान में चल रहे सर्वे कार्य को पूर्ण कर रिपोर्ट सबमिट की जायें। इसके साथ ही बांध निर्माण के संबंध में डिजाईन, ड्रांईग से संबंधित प्रस्ताव को वरिष्ठ स्तर पर चर्चा कर स्वीकृति के लिए अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जायें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button