58 साल के व्यापारी मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रहे थे, बदमाश ने हत्या कर दी।
उज्जैन में शनिवार सुबह 8 बजे एक बदमाश ने व्यापारी की हत्या कर दी। 58 साल के व्यापारी मॉर्निंग वॉक कर घर लौटे थे। पहले से घर में छिपे बैठे बदमाश ने उनके पेट और कंधे पर चाकू से वार किए। इसके बाद भाग निकला। घटना जीवाजीगंज इलाके के जूना सोमवारिया की है। घटना के वक्त परिवार के बाकी सदस्य घर के थर्ड फ्लोर पर थे। व्यापारी और हमलावर के बीच संघर्ष भी हुआ। घायल व्यापारी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। घर के बाहर और अंदर के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। हत्या से पहले बदमाश घर में अजीब हरकतें करता दिखाई दे रहा है। वह अपने सिर को दीवार पर मारता हुआ नजर आया है। मिश्रीलाल राठौर की जूना सोमवारिया में पूजा इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से शॉप है। नीचे दुकान, ऊपरी फ्लोर पर मकान है।एडिशनल एसपी जयेंद्र राठौर ने बताया कि मिश्रीलाल हर दिन सुबह सैर और क्रिकेट खेलने जाते थे। आज जब वे घर लौटे और चैनल का गेट खोला, तभी घर के अंदर छिपकर बैठे बदमाश ने हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी चाकू और चप्पलें छोड़कर भाग निकला।
एडिशनल एसपी जयेंद्र राठौर, एसपी प्रदीप शर्मा भी मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पता चला कि आरोपी सुबह 7 बजे घर में घुसा था। एसपी के अनुसार, आरोपी के पकड़ाने के बाद ही हत्या का कारण सामने आएगा। आशंका है कि आरोपी आसपास का ही रहने वाला है, जिसे व्यापारी के आने और जाने का समय पता था।मिश्रीलाल के दो बच्चे हैं। परिजन से पूछताछ में पता चला है कि वे मकान की तीसरी मंजिल पर थे। शोर सुनकर नीचे आए। व्यापारी का किसी से विवाद नहीं था। न ही किसी से कोई रंजिश थी।