Latest

सिंधिया पर बरसे जीतू पटवारी कहा-विकास के नाम पर झूठ बोलते हैं!

अशोक नगर – सिंधिया पर बरसे जीतू पटवारी कहा- विकास के नाम पर झूठ बोलते हैं!

गुना संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव के समर्थन में जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने एक आम सभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने कहा कि सिंधिया जी विकास की बात करते हैं उन्होंने क्या विकास किया ना कोई उद्योग खोले ना कोई स्कूल कॉलेज अच्छी स्थिति में है उन्होंने और उनके प्रतिनिधियों ने भू माफिया को बढ़ावा दिया एवं मोदी ने महंगाई बेरोजगारी गैस सिलेंडर के नाम पर जो वोट मांगे थे उन बातों में से कोई भी वादा पूरा नहीं किया नाम पर जो 2014 में वोट मांगे गए थे उसमें से किसी वादे में को पूरा नहीं किया भाजपा प्रत्याशी सिंधिया के विषय में कहां की जब आप राज्यसभा से सांसद थे आपकी भाषा पर सरकार थी आपकी केंद्र में सरकार थी तब आप यहां के क्षेत्र की जनता से यह क्यों कहते थे
कि मैं यहां पर नहीं था क्या सिंधिया कैबिनेट मंत्री होने के बाद भी अमेरिका से कोई स्पेशल पावर चाहिए था क्या
सिंधिया ने अपनी पूरी पूरी ताकत चुनाव में झोंक दी इतने सारे मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री सारे लोग इसी संसदीय क्षेत्र में प्रचार में लगे हुए! जीतू पटवारी ने बताया कि तीन दिन में पांच अलग-अलग जगह पर F.I.R कराई गई है एक ही मुद्दे पर इससे यह सिद्ध होता है कि पूरा प्रशासन दबाव में काम कर रहा है धनवाल और शासन का भाजपा दुरुपयोग कर रही है
जीतू पटवारी ने कहां की सिंधिया से मिलने के लिए आपको ₹400 की रसीद कटाना पड़ेगी तब आप जय विलास पैलेस में घुस पाएंगे कांग्रेस के मेनिफेस्टो के बारे में बताया कि कांग्रेस गवर्नमेंट आते ही महिलाओं को 8500 दिए जाएंगे जीतू पटवारी गुजरात के चार व्यापारी मिलकर पूरा देश चला रहे हैं

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button