जब CM शिवराज ने लगाई शिवपुरी सहित 5 जिलों के कलेक्टरों को फटकार

सीएम ने कृषक समृद्धि योजना के अमल में फिसड्डी कटनी, रीवा, शिवपुरी, अशोक नगर जिले के कलेक्टरों पर भी नाराजगी जताई है. मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कमिश्नर और कलेक्टरों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने निर्देश जारी किए हैं.
प्रदेश के पिछड़े आठ जिलों को विकास का रोडमैप बनाएं.
-पीएम मोदी के सामने होने वाले प्रेजेंटेशन को बेहतर बनाएं.
-सूखा और ओला की राशि का तीन दिन में वितरण करें.
ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्राम सभाओं में शामिल होने का प्रोग्राम.
-असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की तैयार पंजीयन सूची को चस्पा करने को कहा है.
सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में पीने के पानी, किसानों की समस्याओं और आगामी कार्यक्रमों पर भी अफसरों से चर्चा की.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायती राज दिवस, 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश आएंगे. जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड सदर में 23 और 24 अप्रैल को पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन में प्रदेश के सरपंच व ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे.

