Latest

कांग्रेस सब्सीट्यूट प्रत्याशी याचिका,लोकसभा चुनाव लडने की कांग्रेस की आखरी उम्मीद अब होल्ड पर

इंदौर :कांग्रेस सब्सीट्यूट प्रत्याशी याचिका अपडेट लोकसभा चुनाव लडने की कांग्रेस की आखरी उम्मीद अब होल्ड पर कुछ देर बाद आ सकता है कोर्ट का निर्णय हाई कोर्ट से न्याय नहीं मिला तो सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस

कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनने का दावा करने वाले मोती सिंह पटेल की याचिका हाई कोर्ट ने बहस के बाद फैसला रखा सुरक्षित खुद को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाए जाने के लिए लगाई थी याचिका रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नामांकन खारिज करने को कोर्ट ने सही माना फॉर्म पहले ही निरस्त हो गया तो इसमें सुनवाई नहीं हो सकती चुनाव आयोग के नियमों के तहत नामांकन फॉर्म हुआ था खारिज नामांकन फॉर्म में 10 प्रस्तावक के साइन नही होने की वजह से निरस्त हुआ था नामांकन फॉर्म कोर्ट ने टिप्पणी की आपका ट्रैन टिकट वेटिंग में है, आप सफर नही कर सकते, आपको जनरल टिकट लेकर करनी होगी यात्रा
देश मे पहली बार ऐसा मामला सामने आया है मोती सिंह के वकील विभोर खंडेलवाल ने बताया की सुवाई पूरी हो गई है फैसला सुरक्षित रखा है उन्होंने आगे बताया अगर हम इंडिपेंडेंट फॉर्म भरते तब रिजेक्ट होता तो सही माना जाता पर मोती सिंह ने पार्टी के कैंडिडेट के रूप में सब्सीट्यूट में अपना फॉर्म भरा था तो उसमें एक साइन की ही जरूरत होती है
विभोर खंडेलवाल,वकील (कांग्रेस)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button