मध्यप्रदेश

होली पर मोदी सरकार का तोहफा, रसोई गैस की कीमतों में कटौती

नई दिल्लीः तेल कंपनियों ने देशवासियों को होली से ठीक एक दिन पहले रसोई गैस की कीमतों में कटौती कर खास तोहफा दिया है। सरकार ने बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कटौती के साथ सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम भी घटा दिए हैं। सिलेंडर की नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं।
mandihalchal
बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत
बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 47 रुपए प्रति सिलेंडर तक की कटौती की गई है। देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम अब 47 रुपए घटकर 689 रुपए हो गया है, इसके अलावा कोलकाता में 45.50 रुपए घटकर 711.50 रुपए, मुंबई में 47 रुपए घटकर 661 रुपए और चेन्नई में 46.50 रुपए घटकर 699.50 रुपए हो गया है।
mandihalchal
सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत
सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में भी 2.5 रुपए से ज्यादा की कटौती की गई है। दिल्ली में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 493.09 रुपए होगी जबकि पहले इसके लिए 495.63 रुपए लगते थे। कोलकाता में दाम 2.53 रुपए घटकर 496.60 रुपए, मुंबई में 2.55 रुपए घटकर 490.80 रुपए और चेन्नई में 2.48 रुपए घटकर 481.21 रुपए हो गया है। 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी 80 रुपए तक की कटौती की गई है। दिल्ली में इसका दाम 78.50 रुपए घटकर 1230 रुपए, कोलकाता में 77 रुपए  घटकर 1270.50 रुपए, मुंबई में 79 रुपए घटकर 1181 रुपए और चेन्नई में 80 रुपए घटकर 1307 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button